- Hindi News
- Business
- Chanda Kochhar Bail Update | Former ICICI CEO Chanda Kochhar Gets Bail In ICICI Videocon Money Laundering Case
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्पेशल PMLA कोर्ट ने चंदा कोचर को जमानत दे दी है। चंदा ICICI बैंक की CEO और MD रह चुकी हैं। चंदा कोचर को 5 लाख रुपए के बांड पर जमानत दी गई है। उनसे कहा गया है कि वे बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़ कर नहीं जा सकती हैं।
इससे पहले मई 2020 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनसे और उनके पति के बारे में सवाल किया था। इस सवाल को बाद में रिकॉर्ड किया गया। उनसे 1,875 करोड़ रुपए के लोन और इससे जुड़े अन्य मामलों में पूछताछ की गई थी। यह लोन आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन को 2009 और 2011 में दिया गया था। चंदा कोचर उस समय बैंक की एमडी एवं सीईओ थीं।
खबर अपडेट हो रही है…