Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
राकेश झुनझुनवाला यानी बिग बुल के पोर्टफोलियो में शामिल पाँच शेयरों ने उनको बजट 2021 के बाद मालामाल कर दिया है। झुनझुनवाला को शुरुआती सात दिनों की रैली के बाद दो दिनों के फ्लैट मूवमेंट के बीच उनसे 663 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है। यह तब हुआ है जब बजट के बाद BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी लगभग 11% की उछाल के साथ तेजी के नए मुकाम बना रहे हैं।
NCC
हम जिन शेयरों की बात कर रहे हैं, उनमें से सबसे ज्यादा रिटर्न नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी यानी NCC ने दिया है। पिछली तिमाही के अंत में बिग बुल के पास कंपनी के 12.84% शेयर थे, जिसकी वैल्यू में 57% की उछाल आई है। बजट से एक दिन पहले कंपनी में उनकी शेयरहोल्डिंग की वैल्यू 461.38 करोड़ रुपये थी, जो अब 722.23 करोड़ रुपये हो गई है। झुनझुनवाला को कंपनी के 7.83 करोड़ इक्विटी शेयरों पर 260.85 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है।
टाटा मोटर्स
बिग बुल के लिए टॉप 5 में दूसरा सबसे प्रॉफिटेबल इनवेस्टमेंट टाटा मोटर्स साबित हुआ है। 1 फरवरी से अब तक टाटा मोटर्स के शेयरों की कीमत 25% तक उछल चुकी है। बिग बुल के पास इस ऑटोमोबाइल कंपनी के 4 करोड़ शेयर हैं जिनकी कीमत 1,310 करोड़ रुपये है। बजट से पहले 1,050 करोड़ रुपये की वैल्यू वाले इन शेयरों पर उनको 260 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है।
फेडरल बैंक, करुर वैश्य
बिग बुल का पैसा दो बैंकिंग शेयरों में भी लगा हुआ है, जिनकी कीमत बजट के बाद से 15% और 32% बढ़ी है। जनवरी के अंत में 72.4 रुपये पर ट्रेड कर रहे फेडरल बैंक का शेयर गुरुवार को 83.25 रुपये पर रहा। इसमें लगाया गया बिग बुल का पैसा 51.23 करोड़ रुपये बढ़ गया। उनके पास दूसरी तिमाही के अंत तक करुर वैश्य बैंक के 3.59 करोड़ शेयर थे। उसकी कीमत में बजट के दिन से अब तक 32% की उछाल आ चुकी है। इससे बिग बुल को 48.57 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है।
एप्टेक
झुनझुनवाला को एडुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी एप्टेक ने इस महीने 25% का रिटर्न दिया है। बजट से पहले 179 रुपये पर ट्रेड कर रहा इस कंपनी का शेयर अब 224 रुपये पर आ गया है। इससे बिग बुल को कंपनी में अपनी 23% होल्डिंग से 43 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है।