कोविड-19 के कई परीक्षण के बाद विश्व के पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत की नाक से मंगलवार को खून बहने लगा। थाइलैंड ओपन के स्वास्थ्य अधिकारियों के गलत व्यवहार से नाराज इस भारतीय शटलर ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह ‘अस्वीकार्य’ है।
पढ़ें, 7 घंटे में तैरी 22 किमी: यूपी की दिव्यांग बिटिया जिया राय ने किया कमाल, तैराकी में बनाया रेकॉर्ड
उन्होंने चौथी बार परीक्षण किए जाने के बाद अपने नाक से खून बहने की तस्वीर भी साझा की है।
इस 27 वर्षीय खिलाड़ी को अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को हमवतन वर्मा के खिलाफ करनी है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा कि एक डॉक्टर श्रीकांत का उपचार कर रहा है और उसे चिकित्सा संबंधी स्पष्टीकरण का इंतजार है।
साइना नेहवाल कोविड पॉज़िटिव, थाईलैंड ओपन से हुईं बाहर
बीडब्ल्यूएफ के अधिकारी ने कहा, ‘रोग नियंत्रण विभाग और कोविड-19 परीक्षण दल से जुड़ा एक चिकित्सक श्रीकांत का उपचार कर रहा है। बीडब्ल्यूएफ को अब भी थाइलैंड बैडमिंटन संघ और रोग नियंत्रण विभाग से इसके कारणों के बारे में डॉक्टर स्पष्टीकरण का इंतजार है।’
स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का चौथी बार परीक्षण किया गया था।

किदांबी श्रीकांत