तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस के पहली बार लिए गए पांच विकेट के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। प्रिटोरियस ने चार ओवर में महज 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जो साउथ अफ्रीका की ओर से बेस्ट बोलिंग है। इसकी वजह से पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर महज 144 रन बना सकी।
इससे पहले पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 रन बनाए जबकि फहीम अशरफ ने आखिरी ओवरों में 12 गेंद में नाबाद 30 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए मैन ऑफ द मैच प्रिटोरियस के पांच विकेट के अलावा एंडिले फेहलुक्वाए और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट चटकाए। सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।