साउथ अफ्रीका ने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहे श्रीलंका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां पारी और 45 रन से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। श्रीलंका के पांच खिलाड़ी चोटिल हैं जिनमें से धनंजय डिसिल्वा दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरे। श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद 180 रन पर आउट हो गयी। यह मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और इस तरह से साउथ अफ्रीका को जीत से 60 अंक मिले।
इस मैच में श्रीलंका के पांच खिलाड़ी चोटिल हो गए। ऑलराउंडर धनंजय डिसिल्वा पहली पारी में 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। तेज गेंदबाज कासुन रजिता केवल 2.1 ओवर कर पाए। उनके अलावा दिनेश चंदीमल, लाहिरू कुमारा और हसरंगा भी चोटिल हुए। श्रीलंका ने सुबह दो विकेट पर 65 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा नौ ओवर के अंदर दिनेश चांडिमल (25), निरोशन डिकवेला (10) और परेरा के विकेट गंवा दिया।
इसके बाद दासुन शनाका (छह) और विश्व फर्नांडो (शून्य) भी लंच से पहले पविलियन लौट गए। वियान मुल्डर ने इनमें से दो विकेट लिए। उन्होंने चोटिल चंदीमल को बोल्ड किया और डिकवेला को विकेट के पीछे कैच देने के लिए मजबूर किया। परेरा ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। हसरंगा को दौड़ने में दिक्कत हो रही थी और इसलिए उन्होंने लंबे शॉट लगाए। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हसरंगा ने अपनी 53 गेंद की पारी 12 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।