- Advertisement -
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मेहमान पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा था। बाबर आजम (103 रन, 104 गेंद, 17 चौके) और इमाम उल हक (70 रन, 80 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तानी टीम आसानी से जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन अंतिम समय में मेजबान गेंदबाजों ने नकेल कसते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया।